एक जीत से CSK, SRH को पछाड़ा, मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में यूं किया बड़ा उलटफेर

मुंबई। 5 बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस ने आखिरकार रफ्तार पकड़ ही ली। उसने शुरुआती दो मैच हारने के बाद तीसरे मैच में अश्वनी कुमार की घातक गेंदबाजी के दम पर कोलकाता नाइटराइडर्स को बड़े अंतर से हराया तो आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में खेल हो गया। मुंबई अचानक टेबल में सबसे नीचे से उछलकर छठे नंबर पर पहुंच गई, जबकि कोलकाता टीम अब सबसे आखिरी पायदान पर है। मुंबई ने कोलकाता को अपने घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में सिर्फ 12.5 ओवरों में ही हरा दिया। केकेआर ने जीत के लिए 117 रनों का लक्ष्य रखा था, जबकि मुंबई ने दो विकेट खोकर 121 रन बनाते हुए जीत हासिल की।

मुंबई ने इस जीत के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स को पछाड़ दिया। चेन्नई ने पहले मैच में मुंबई को हराया था, जबकि उसे 2 मैचों में लगातार हार मिली। वह 7वें नंबर पर है। हैदराबाद ने राजस्थान को हराया था और फिर लगातार दो मैच हारने के बाद वह 8वें नंबर पर है। राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को आखिरी मैच में हराया था, जबकि शुरुआत दो मैचों में उसे हैदराबाद और कोलकाता से हार मिली थी। वह 9वें नंबर पर है। आखिरी पायदान पर केकेआर को राजस्थान पर जीत मिली थी, जबकि बेंगलुरु और मुंबई ने उसे हराया है। इन सभी टीमों ने 3-3 मैच खेले हैं।

23 साल के अश्वनी आईपीएल डेब्यू पर चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए। उन्होंने केकेआर के खिलाफ 4/24 के आंकड़े के साथ शानदार प्रदर्शन किया। अश्वनी ने अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, मनीष पांडे और आंद्रे रसेल के विकेट लिए। उन्हें मैच का प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

अश्वनी के तूफान से पहले मुंबई की टीम को ट्रेंट बोल्ट ने इस मैच में कमाल की शुरुआत दिलाई थी। बोल्ट ने पहले ही ओवर में खतरनाक बल्लेबाज सुनील नरेन को आउट कर पवेलियन भेजा था। बोल्ट ने ओवर की चौथी गेंद पर नरेन को शानदार अंदाज में बोल्ड कर दिया। इससे केकेआर को अच्छी शुरुआत नहीं मिल पाई।

एक और गेंदबाज जिसने मुंबई के लिए कमाल का प्रदर्शन किया वो दीपक चाहर हैं। दीपक चाहर ने भी बोल्ट की तरह अपने पहले ही ओवर में विकेट लिया। उन्होंने ये विकेट पिछले मैच में केकेआर के हीरो रहे क्विंटन डी कॉक का लिया। वहीं दीपक ने वेंकटेश अय्यर को भी आउट किया।

मुंबई के गेंदबाजों के अलावा बल्ले से रयान रिकलटन ने कमाल किया। 117 रन का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम के लिए रियान रिकलटन ने कमाल की शुरुआत की। रिकलटन ने 41 गेंद पर 62 रन की पारी खेली। खास बात ये रही कि वो अपनी टीम की जीत तक नाबाद रहे। रिकलटन ने अपनी पारी में 4 चौके और 5 छक्के लगाए।

रिकलटन के अलावा मुंबई इंडियंस की जीत में सूर्यकुमार यादव का भी योगदान रहा। सूर्या ने सिर्फ 9 गेंदों पर 300 के स्ट्राइक रेट से 27 रन बनाए। उनकी पारी में 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे। सूर्या ने मुंबई की टीम को छक्का मारकर मैच जिताया।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल पॉइंट्स टेबल में टॉपर

रजत पाटीदार की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने दोनों ही मैच जीते हैं। उसने पहले कोलकाता को हराया और फिर चेन्नई को। उसके 4 पॉइंट्स हैं। दिल्ली कैपिटल्स लखनऊ और हैदराबाद को हराने के बाद 4 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। लखनऊ सुपर जायंट्स तीसरे और गुजरात टाइटंस चौथे नंबर पर है। इन दोनों के पास 2-2 मैचों में एक-एक जीत है।


Post a Comment

0 Comments