जगदलपुर। सचिव लोक निर्माण विभाग डॉ. कमलप्रीत सिंह ने कहा कि बस्तर अंचल की स्थानीय आवश्यकता के मद्देनजर यहां पर कनेक्टिविटी विस्तार के लिए सड़क एवं पुल-पुलिया निर्माण कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ संचालित कर अनुबंध के अनुसार नियत समय-सीमा में पूर्ण करें। साथ ही महत्वपूर्ण भवन निर्माण कार्यों को वरीयता देकर तेजी के साथ संचालित कर शीघ्र पूर्ण करें। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण में ज्यादा ध्यान केंद्रीत करें और भारत माला प्रोजेक्ट सड़क को जोड़ने वाली सड़कों सहित 10 वर्ष से अधिक पुराने राज्य मार्गों के नवीनीकरण कार्य को प्राथमिकता देकर पूर्ण करने पर फोकस करें। वर्किंग सीजन में निर्माण कार्यों में अद्यतन प्रगति लाने के लिए टीम भावना के साथ काम कर आशाजनक रिजल्ट हासिल करें। सचिव लोक निर्माण विभाग डॉ. कमलप्रीत सिंह सोमवार को स्थानीय कलेक्टोरेट के प्रेरणा सभागार में बस्तर राजस्व संभाग अंतर्गत लोक निर्माण विभाग में संचालित निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा के दौरान उक्त निर्देश दिए। उन्होंने बारिश के पहले पूर्ण होने वाले पुल-पुलिया के लिए एप्रोच मार्ग अनिवार्य रूप से बनाए जाने की आवश्यकता निरूपित करते हुए कहा कि इन पुल-पुलिया में एप्रोच मार्ग निर्मित होने से आम जनता को आवाजाही में मदद मिलेगी।
सचिव लोक निर्माण डॉ. सिंह ने विभाग में संचालित सड़क, पुल-पुलिया और भवन निर्माण कार्यों की कार्यवार प्रगति की जानकारी ली और निर्देशित किया कि हरेक निर्माण कार्य की कार्यादेश के साथ ही सम्बन्धित निर्माण कार्य को योजनाबद्ध ढंग से नियमित तौर पर संचालित करने हेतु पर्याप्त निर्माण सामग्री,मशीनरी, उपकरण और श्रमिकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने सहित निर्धारित तकनीकी मापदंडों एवं गुणवत्ता के मानकों के अनुरूप कार्य को पूर्ण करें। निर्माण कार्यों में निर्धारित तकनीकी मापदंडों एवं गुणवत्ता के मानकों के अनुपालन करवाने के लिए नियमित तौर पर क्षेत्र भ्रमण कर निर्माण कार्यों की सतत मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें।
सचिव लोक निर्माण ने ठेकेदारों को उनकी क्षमता के अनुरूप कार्य देने पर बल देते हुए कहा कि सम्बन्धित ठेकेदार के पास प्लांट, मशीनरी, उपकरण इत्यादि पर्याप्त संसाधन की उपलब्धता को अनिवार्य रूप से दृष्टिगत रखें और एक साथ तीन-चार निर्माण कार्य लेकर रखने वाले ठेकेदारों के कार्यों की मॉनिटरिंग पर अधिक ध्यान केंद्रीत करें। निर्माण कार्यों को नियमित तौर पर संचालित नहीं करने वाले, कार्य में धीमी प्रगति वाले,अतिरिक्त समय देने के पश्चात भी निर्माण कार्य में प्रगति नहीं लाने वाले तथा काम को लम्बे समय तक बंद रखने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध अनुबंध की शर्तों के तहत कार्रवाई करें। वहीं काम को अपूर्ण छोड़कर जाने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध काली सूची में शामिल करने सहित किसी भी निविदा प्रक्रिया से बाहर रखने सम्बन्धी कड़ी कार्रवाई करें।
सचिव लोक निर्माण ने सार्वजनिक भवन निर्माण के लिए उपयुक्त स्थल का चयन को प्राथमिकता देने पर जोर देते हुए कहा कि सार्वजनिक भवनों तथा आवासों का सदुपयोग सुनिश्चित हो, इसे दृष्टिगत रखते हुए ऐसे स्थलों पर सड़क, पेयजल एवं बिजली की उपलब्धता सहित उक्त सुविधाओं को आसानी से सुलभ कराए जाने की स्थिति का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने इस सम्बंध में भवन निर्माण हेतु स्थानीय प्रशासन से समन्वय स्थापित कर उपयुक्त स्थल चयनित किए जाने के निर्देश दिए।
0 Comments