महाविद्यालय में आयोजित हुआ एंटी ड्रग नशा धूम्रपान विरोधी कार्यक्रम

सूरजपुर। शासकीय नवीन महाविद्यालय चांदनी बिहारपुर में आज महाविद्यालय के प्राचार्य जे आर पैकरा के मार्गदर्शन में तथा महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी एवं ड्रग एंटी कमेटी के संयोजक, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी, रेडक्रास प्रभारी र्धीरेंद्र कुमार जायसवाल के संचालन में एक ड्रग एंटी कार्यक्रम आयोजित कर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं सभी शिक्षक कर्मचारी के माध्यम से महाविद्यालय के आसपास दुकानों तथा सभी छात्र-छात्राओं शिक्षकों कर्मचारियों के अपने परिवार टोला मोहल्ला गांव आदि क्षेत्रों में कहीं भी धूम्रपान नशा से संबंधित किसी भी गतिविधि के होने और लोगों को नशा धूम्रपान से मुक्त होने के लिए इस कार्यक्रम के माध्यम से पूरे सूरजपुर जिला और छत्तीसगढ़ प्रदेश में संदेश देने का काम किया गया।

सभी छात्र-छात्राएं और शिक्षक गण अपने-अपने जगह क्षेत्र में किसी भी नशा संबंधी गतिविधियों को रोकने के लिए पूरे जोश के साथ नशा मुक्ति कार्य में तथा ड्रग से संबंधित किसी भी गतिविधि बिक्री खरीद को रोकने में अपनी भूमिका निभाने के लिए तत्पर होकर कार्य करने की सहमति जताई। कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक आभा रंजना कुजूर, पिंटू कुमार गुप्ता, सचिन कुमार मिंज, चंद्रदेव राजवाड़े, अखिलेश रवि, सीमा राजवाड़े, प्रियांशु जायसवाल, शिखा पाठक एवं अन्य कर्मचारी तथा अधिक संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

Post a Comment

0 Comments