निर्माण कार्यों की समयसीमा और गुणवत्ता को सर्वोपरि रखें : कलेक्टर

 


दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा जिले के कलेक्टर कुणाल दुदावत ने आज जावंगा स्थित एजुकेशन सिटी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने आस्था विद्या मंदिर इंग्लिश मीडियम स्कूल, बालक छात्रावास, पॉलिटेक्निक संस्थान, नवगुरुकुल तथा सक्षम छात्रावास का निरीक्षण किया। इस क्रम में कलेक्टर आस्था विद्या मंदिर पहुंचकर उसके समस्त कक्षों जैसे लाईब्रेरी, कम्प्युटर लैब और संगीत कक्ष सहित अन्य अध्ययन क्लास रूमों का निरीक्षण करते हुए छात्रों के बैठने की व्यवस्था कम्प्युटर लैब में आवशयक उपकरणों की उपलब्धता लाइब्रेरी में पुस्तकों के रख-रखाव तथा अन्य रजिस्टरों के संधारणों के बारे में जानकारी ली और अन्य आवश्यकताओं के बारे में शाला के प्राचार्य से पूछा। 

तत्पश्चात उन्होंने बालक छात्रावास में जाकर छात्रों से उनके पढ़ाई के शेड्यूल, रहने एवं खाने की गुणवत्ता को लेकर छात्रों से संवाद किया। इसी प्रकार एकलव्य परिसर के छात्रों से भी उन्होंने उनकी खेल गतिविधियों के बारे में जानकार उन्हें इस दिशा में बेहत्तर करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस क्रम में एजुकेषन सिटी स्थित पॉलिटेक्निक संस्थान में इलेक्ट्रिक प्रथम सेमेस्टर में अध्ययनरत छात्रों से उन्होंने कहा कि वे अपनी कम्युनिकेशन स्किल को बेहत्तर बनायें साथ ही पाठ्यक्रम से सम्बन्धित अध्ययन में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर अपने शिक्षकों से निःसंकोच चर्चा करें। इसके साथ ही उन्होंने यहां इलेक्ट्रिक मशीन लेब मैकेनिक लैब, वेल्डिंग शॉप, कारपेंटर फिटिंग वर्कशॉप को भी देखा। इस दौरान उन्होंने ऊर्जा संरक्षण विषय पर पढ़ाये जा रहे छात्रों से चर्चा करके उनसे गैर परम्परागत एवं परम्परागत ऊर्जा स्त्रोतों के बारे में व्याख्या करने को कहा और एक छात्रा द्वारा सही उत्तर देने पर उसे शाबासी दी।

तत्पश्चात कलेक्टर ने इसी परिसर में स्थित नवगुरूकुल में पहुंचकर कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग और बिजनेस स्किल्स की ट्रेनिंगरत् छात्रों से चर्चा किया। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन दन्तेवाड़ा की अभिनव पहल पर नवगुरुकुल फाउंडेशन के द्वारा जिले के युवाओं के लिए बिजनेस स्किल्स में दक्ष बनाने के लिए कोर्स प्रारम्भ किया गया है। इस 18 से 21 महीने का आवासीय प्रशिक्षण के तहत छात्रों को फ्री कंप्यूटर प्रोग्रामिंग और बिजनेस स्किल्स की ट्रेनिंग, फ्री हॉस्टल, लैपटॉप, इंटरनेट और भोजन पूरी तरह से आवासीय और जॉब-ओरिएंटेड कोर्स की सुविधा दी जा रही है। कलेक्टर दुदावत ने नवगुरुकुल में चल रहे स्किल डेवेलपमेंट प्रोग्राम्स की सराहना की और विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे आत्मनिर्भर बनने के लिए इन अवसरों का पूरा लाभ उठाएं। इस मौके पर यहां के प्रशिक्षनार्थी सनकूराम और देवेन्द्र साहू के ई-कामर्स पर आधारित प्रोजेक्ट की कलेक्टर ने तहे दिल से तारीफ किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सक्षम विद्यालय के भवन के छात्रावास को देखकर कुछ तकनीकी खामियों पर भी चिंता व्यक्त की और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन समस्याओं को जल्द से जल्द ठीक किया जाए।

इस दौरान कलेक्टर ने एकलव्य खेल परिसर में स्थित जिला प्रषासन द्वारा छात्रों के लिए प्रारंभ किये गये घुड़सवारी स्किल को भी देखकर उन्हें प्रोत्साहित किया। इसके अलावा इसी परिसर में बनाये जा रहे निर्माणाधीन ट्रैक एवं वाटिका के निर्माण कार्य के लिए एजेसिंयों को 15 दिवस के अंदर निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देष दिये। इसी प्रकार यहां निर्माणाधीन क्रिकेट ग्राउण्ड को भी शीघ्र पूर्ण करने को कहा। अपने निरीक्षण दौरे के दौरान कलेक्टर दुदावत ने विकासखण्ड गीदम अंतर्गत अन्य निर्माणाधीन कार्य जैसे ग्राम छिन्दनार का खेल मैदान, बारसूर स्थित ऐतिहासिक बूढ़ा तालाब का सौन्दर्यीकरण के कार्यों को भी देखकर गुणवत्तासहित तय सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देष संबंधित अधिकारियों को दिये। ग्राम छिन्दनार के खेल मैदान में अन्य जरूरी सुविधाओं को उपलब्ध कराने के विषय में उन्होंने कहा कि जिला प्रषासन का लक्ष्य यह है कि स्थानीय खेल प्रतिभाओं को तराषकर उन्हें जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर के खेल प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया जा सके।

बारसूर नगर पंचायत में अपने निरीक्षण के दौरान यहां इण्डोर स्टेडियम सहित यहां बन रहे ‘‘कॉटेज’’ तथा ऐतिहासिक नागफनी मंदिर में बन रहे निर्माणाधीन कार्यों की जानकारी लेते हुए अतिशीघ्र गुणवत्तासहित पूरा करने को कहा। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत जयंत नाहटा, एसडीओ विवेक चन्द्रा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments