नक्सल प्रभावित विद्यार्थियों के लिए तकनीकी शिक्षा की नई पहल पी.पी.टी. परीक्षा आवेदन शुरू


एमसीबी/07 अप्रैल 2025 छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम), रायपुर द्वारा सत्र 2025-26 के लिए प्री-पॉलिटेक्निक टेस्ट (PPT) की अधिसूचना जारी कर दी गई है। यह परीक्षा प्रदेश के पॉलिटेक्निक संस्थानों में डिप्लोमा कोर्सों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है, और इस बार इसमें नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के विद्यार्थियों को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है।

सरगुजा और बस्तर संभाग के युवाओं को मिलेगा लाभ

राज्य शासन की नीति के अनुसार सरगुजा एवं बस्तर जैसे नक्सल प्रभावित और दुर्गम क्षेत्रों के स्थानीय छात्रों को तकनीकी शिक्षा से जोड़ने के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं। इन क्षेत्रों के निवासियों को प्रवेश में प्राथमिकता दी जाएगी, जिससे इन इलाकों के युवाओं को बेहतर भविष्य की दिशा में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।

ऑनलाइन आवेदन 13 मार्च 2025 से शुरू हो चुके हैं और 11 अप्रैल 2025 की संध्या 5:00 बजे तक फॉर्म भरे जा सकेंगे। जिन आवेदकों से फॉर्म भरते समय कोई त्रुटि हो जाती है, वे 12 से 14 अप्रैल 2025 तक त्रुटि सुधार कर सकेंगे।  PPT परीक्षा का आयोजन 1 मई 2025 को सुबह 9:00 से दोपहर 12:15 बजे तक किया जाएगा। यह परीक्षा राज्य के सभी 33 जिला मुख्यालयों में आयोजित होगी। प्रवेश पत्र 22 अप्रैल 2025 से व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार, राज्य के स्थानीय निवासियों से कोई परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा। यह छूट आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के विद्यार्थियों के लिए अत्यंत राहतकारी है और शिक्षा की राह को और अधिक सुलभ बनाती है।

आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त करें जानकारी

परीक्षा से जुड़ी विस्तृत जानकारी, आवेदन प्रक्रिया, पात्रता और अन्य दिशा-निर्देशों के लिए विद्यार्थी और अभिभावक https://vyapamcg.cgstate.gov.in/ वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं।


Post a Comment

0 Comments