जांजगीर-चांपा। कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने आज कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में सभी जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में जनदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से जिले के आमजनों की मांग, शिकायतों एवं समस्याओं को सुना और उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को त्वरित कार्यवाही करते हुए समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। आज जनदर्शन में कुल 82 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
आज जनदर्शन में तहसील अकलतरा के ग्राम सोनईडीह निवासी राजेन्द्र यादव द्वारा आर्थिक सहायता, ग्राम पिपरसत्ती निवासी गंगा प्रसाद खाण्डेय द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाने, तहसील चांपा के ग्राम बालपुर निवासी केवरा बाई गोड़ द्वारा पीएम आवास योजना के संबंध में, तहसील नवागढ़ के ग्राम खैरताल निवासी आरती निराला द्वारा महतारी वंदन की राशि दिलाने,तहसील जांजगीर के ग्राम बिरगहनी निवासी उर्मिला महंत द्वारा इलाज हेतु सहायता राशि दिलाने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर महोबे ने प्राप्त सभी आवेदनों का संबंधित अधिकारियों द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।
0 Comments