साप्ताहिक बाजार में 40 से 50 रुपये किलो बिक रहा महुआ


धमतरी। इस साल हो रही बेमौसम वर्षा का असर महुआ पर पड़ा है। इससे संग्रहण का कार्य वनांचल क्षेत्रों में प्रभावित है। संग्रहित महुआ वर्षा से काला पड़ने लगा है, ऐसे में बाजार में दाम कम मिलने लगा है। अच्छी क्वालिटी के महुआ को अच्छा दाम मिल रहा है। क्षेत्र में आयोजित साप्ताहिक बाजार में संग्राहक महुआ बिक्री के लिए पहुंच रहा है। जानकारी के अनुसार बाजार में महुआ 40 से 50 रुपये किलो में बिक रहा है।

धमतरी, मगरलोड और नगरी ब्लाक के वनांचल क्षेत्रों के गांवों में इन दिनों महुआ संग्रहण का कार्य चल रहा था। संग्राहक अलसुबह से महुआ बीनने जा रहे थे। तेज धूप और अच्छा मौसम के बीच संग्राहकों ने महुआ संग्रहित किया है, लेकिन पिछले दिनों शाम को अंचल में घंटों बेमौसम वर्षा हुई है। आंधी-तूफान भी होने के साथ महुआ झड़ गया। पानी में भीगने से से महुआ अब काला पड़ने लगा है। जमीन गीला होने के कारण फिलहाल महुआ संग्रहण का कार्य बंद है। मौसम खुलने के बाद संग्रहण कार्य में तेजी आ गई है।

धमतरी से लगे ग्राम गंगरेल, खिड़कीटोला, तुमराबहार, खिड़कीटोला, विश्रामपुर, सोरम समेत नगरी ब्लाक के कुकरेल, बनबगौद, सिरौद आदि गांवों के ग्रामीण पुन: महुआ संग्रहण में जुट जाएंगे, क्योंकि महुआ संग्रहण से उन्हें कई दिनों तक रोजगार मिल जाता है। महुआ संग्राहक कौशल कुमार नेताम, भुनूराम, गोवर्धन राम आदि ने बताया कि वर्षा के कारण महुआ फसल प्रभावित हो गया। पिछले साल की तुलना में इस साल कम उत्पादन है। वनांचल के बाजार में यह 40 रुपये प्रति किलो से 50 रुपये प्रति किलो के भाव से बिक रहा है।


Post a Comment

0 Comments