जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनीं 39 नागरिकों की समस्याएं, अफसरों को दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश

 


गरियाबंद। कलेक्टर बी.एस. उइके ने आज जनदर्शन में जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से आये लोगों की मांग, समस्याएं एवं शिकायतें सुनी। कलेक्टर श्री उइके ने आज जनदर्शन में 39 लोगों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में ग्राम कुम्हरमरा के समस्त ग्रामवासियों ने डीहीपारा में नया ट्रांसफार्मर लगाने, ग्राम भेण्ड्री की वैष्णवी ने महतारी वंदन योजना का लाभ दिलाने, ग्राम रजकट्ठी के रुखमन साहू ने कृषि भूमि पर बोर खनन एवं पारागांव के ग्रामवासियों ने बोर खनन कराने, ग्राम तरीघाट के ओकेश मारकण्डे ने आर्थिक सहायता हेतु, ग्राम कोदोपाली के ग्रामीणों ने सामुदायिक भवन निर्माण, ग्राम पण्डरीतरई के लोगों ने 11 हजार केव्ही विद्युत तार को स्थानांतरण करवाने, ग्राम बोरिद के ग्रामवासियों ने पीएम नल-जल योजना अंतर्गत निर्माणाधीन पानी टंकी को पूर्ण कराने, ग्राम आसरा की जयंती बाई ने वनपट्टा का फौती दर्ज कराने, गरियाबंद के वार्ड नं. 06 में नवीन विद्युत पोल लगाने, ग्राम नागझर की हीराबाई धु्रव ने वोटर आईडी बनाने, राजिम के सुन्दर लाल पटेल ने भूमि की मुआवजा राशि प्रदान करने, ग्राम सोरिदखुर्द की दुर्गा सिन्हा ने शौचालय बनाने एवं बंसत कुमार सिन्हा ने वनअधिकार पट्टा प्रदान करने, ग्राम लोहझर के जितेन्द्र कुमार यदु ने अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने, ग्राम झाराबहल की रामबती सागर ने बंदोबस्त त्रुटि सुधार हेतु, ग्राम छैलडोंगरी के जामसिंग सोनवानी ने शौचालय बनाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किये है। इस पर कलेक्टर श्री उइके ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ जीआर मरकाम, अपर कलेक्टर अरविंद पाण्डेय, नवीन भगत, प्रकाश राजपूत सहित अधिकारीगण मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments