रायपुर। शिवसेना छत्तीसगढ़ उद्धव बालासाहेब ठाकरे रायपुर इकाई के द्वारा इस वर्ष भी महिला शिवसेना की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति सिंह के नेतृत्व में मंगलबाजार स्थित शताक्षी मंदिर से प्रारंभ हुई चुनरी यात्रा पुरानी बस्ती स्थित महामाया देवी में संपन्न हुई जहां महिला शिव सैनिक के कार्यकर्ताओं ने महामाया देवी को 101 मीटर चुनरी अर्पित किया।
प्रदेश अध्यक्ष ज्योति सिंह ने बताया कि शताक्षी मंदिर से प्रारंभ हुई चुनरी यात्रा आमापारा, सारथी चौक, लाखेनगर, शांति चौक होते हुए पुरानी स्थित महामाया देवी मंदिर में संपन्न हुई। इस दौरान महिला शिव सैनिक के महिला कार्यकर्ताओ के साथ पुरुष कार्यकर्ता भी डीजे के धुन पर झूमते हुए 101 मीटर चुनरी यात्रा में शामिल है। मंदिर प्रांगण में पहुंचते हुए चुनरी यात्रा समाप्त हुआ और माँ महामाया की पूजा-अर्चना करने के बाद महिला शिवसेना की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति सिंह ने 101 मीटर चुनरी को माता समर्पित किया। उन्होंने माता से महिला शिवसैनिकों की तरफ से पूरे रायपुर में सुख शांति का वातावरण बना रहे एवं पूरे छत्तीसगढ़ पर उनका आर्शीवाद सदैव बना रहे यह कामना की।
0 Comments