पंचायत निर्वाचन: मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण सम्पन्न

 


बेमेतरा। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के सफल आयोजन के उपरांत,शुक्रवार को जिला पंचायत सभागार में जिला एवं जनपद पंचायतों के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष निर्वाचन के लिए पीठासीन एवं सहायक पीठासीन अधिकारियों तथा ग्राम पंचायतों में उपसरपंच निर्वाचन हेतु मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर रणबीर शर्मा ने अधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया को पूर्ण पारदर्शिता एवं निष्पक्षता से संपन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, उन्होंने निर्वाचन से संबंधित महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए और आवश्यक सावधानियों की जानकारी प्रदान की।

इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी टेकचंद्र अग्रवाल, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल वाजपेयी, जिले के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं जनपद पंचायत के मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित रहे।

मालूम हो कि जिले की जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष चुनाव दिनांक 04 मार्च, 2025 को दोपहर 2 बजे सम्पन्न होंगे।जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का चुनाव दिनांक 05 मार्च, 2025 को दोपहर 2.00 बजे सम्पन्न होंगे। वही ग्राम पंचायतों में उप सरपंच का चुनाव दिनांक 8 मार्च, 2025 को दोप 12 बजे सम्पन्न होंगे।


Post a Comment

0 Comments