बेमेतरा । कलेक्टर रणबीर शर्मा की अध्यक्षता खनिज संस्थान न्यास के शासी परिषद की यहां कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में संपन्न हुई। उन्होंने संबंधित विभाग निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को स्पष्ट कहा कि डीएमएफ के गाइड लाइन, नियम प्रक्रिया का शत प्रतिशत पालन किया जाए। उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौते नहीं करने की बात कही। इसके साथ डीएमएफ के कार्यों का सत्यापन पर जोर दिया। कलेक्टर ने कहा कि पिछले कार्यों का आडिट कराने और आपत्तियों का निराकरण करने कहा।
बैठक में लोकसभा सांसद, दुर्ग, विधायक बेमेतरा के प्रतिनिधि, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत टेकचंद्र अग्रवाल, अपर कलेक्टर अनिल वाजपेयी, एसडीएम बेमेतरा प्रकाश भारद्वाज, सहित संबंधित विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के स्वीकृत विभिन्न कार्यो सीसी रोड, प्रतीक्षालय, ट्यूवबैल,मीठा पानी टंकी,पौनी पासरी बाउंड्री बाल,और वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिये विभिन्न कार्यों पेयजल आपूर्ति, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला बाल विकास,उद्यानिकी, कृषि, वृद्ध और नि:शक्त जनकल्याण, कौशल विकास और हस्त चलित स्प्रेयर,चाप कटर, आदि कार्यों के प्रस्तावों पर चर्चा हुई कुछ कार्यों का अनुमोदन हुआ।
0 Comments