सफलता की कहानी : मनरेगा का सहारा मिला, दिव्यांगों का बढ़ा हौसला

दंतेवाड़ा । महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) कई रूपों मे लोगों का जीवन बदल रहा है। इस सफल जनहितकारी योजना ने जरूरत के समय ग्रामीणों को सीधा रोजगार उपलब्ध करा कर उनके जीवन यापन के साधनों को एक सशक्त आधार उपलब्ध कराया है। मनरेगा अब ग्रामीण समाज के अब तक उपेक्षित रहे दिव्यांगजनों के लिए भी  एक वरदान सिद्ध हो रहा है।  

इस क्रम में दंतेवाड़ा जिले के जनपद पंचायत दंतेवाड़ा अन्तर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में 40 दिव्याग हितग्राहियों को जॉब कार्ड जारी कर मनरेगा में उनकी योग्यता आधार पर कार्य दिया जा रहा है। इन कार्यों में जॉब कार्ड भरने के कार्य प्रमुख है और मनरेगा कार्यस्थल में लगे मजदूरों को पानी पिलाने जैसे कार्यों में भी उन्हें संलग्न कर रोजगार दिया जा रहा है। इससे इन दिव्यांगजनों की आय में वृद्धि तो हो ही रही है। साथ ही साथ वे अपने परिवार को आर्थिक रूप से सहयोग कर रहे है। दिव्यांगों को भी मनरेगा योजना में शामिल करना संवेदनशीलता का एक उदाहरण है। क्योंकि दिव्यांग भी उसी कार्यशील समाज का हिस्सा है। और उन्हें रोजगार उपलब्ध कराना समाज का दायित्व है। 

Post a Comment

0 Comments