कवर्धा नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों ने ली शपथ

 


कवर्धा । कवर्धा नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी सहित पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह अत्यंत भव्य और अनोखे अंदाज में संपन्न हुआ। कबीरधाम जिले के सभी प्रमुख मंदिरों के पुजारियों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण और शंखनाद के साथ शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों ने ईश्वर की शपथ लेकर अपने पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, सांसद संतोष पांडेय और विशेष रूप से आमंत्रित राजीव लोचन महाराज उपस्थित रहे। कलेक्टर गोपाल वर्मा ने अध्यक्ष सहित सभी पार्षदों को शपथ दिलाई।

इस अवसर पर अतिथियों ने सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दीं। समारोह में पूर्व संसदीय सचिव डॉ. सियाराम साहू, पूर्व विधायक अशोक साहू, जिला पंचायत सदस्य रामकुमार भट्ट, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अनिल ठाकुर समेत अनेक नागरिक उपस्थित रहे।

शपथ ग्रहण के उपरांत मीडिया से चर्चा करते हुए उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी की कार्यशैली और जनसेवा के प्रति उनके समर्पण की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि चंद्रवंशी न केवल एक जननेता हैं, बल्कि युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत भी हैं। उन्होंने चुनाव जीतने के बाद भी जनता के बीच रहकर कार्य किया है।

शपथ ग्रहण के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता शहर को स्वच्छ, सुंदर और विकसित बनाना है। उन्होंने कहा कि वे उपमुख्यमंत्री शर्मा के विजन को साकार करने के लिए पूरी नगर पालिका टीम के साथ मिलकर कार्य करेंगे। उन्होंने नागरिकों को आश्वस्त किया कि उनकी मूलभूत आवश्यकताओं को प्राथमिकता दी जाएगी और शहरी क्षेत्र में आधारभूत संरचनाओं को सुदृढ़ किया जाएगा।

शपथ ग्रहण समारोह में छन्नू निर्मलकर और उनके साथियों द्वारा भजन और देशभक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुति दी गई, जिसने समूचे वातावरण को आध्यात्मिक और देशभक्ति की भावना से भर दिया। इन प्रस्तुतियों ने समारोह को और भी गरिमामय बना दिया।

समारोह में एक सामाजिक पहल के तहत निःशुल्क दिव्यांग सेवा शिविर के ब्रोशर का विमोचन भी किया गया। उपमुख्यमंत्री शर्मा, सांसद पांडेय और अध्यक्ष चंद्रवंशी ने संयुक्त रूप से इस ब्रोशर का विमोचन किया। यह शिविर दिव्यांगजनों को आवश्यक चिकित्सा सहायता एवं उपकरण प्रदान करने के लिए आयोजित किया जाएगा।

इस भव्य आयोजन ने कवर्धा नगर के नागरिकों को नई ऊर्जा और दिशा प्रदान की, जिससे शहर के समुचित विकास का संकल्प और मजबूत हुआ।

















Post a Comment

0 Comments