बीजापुर। केंद्र शासन की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आत्म समर्पित नक्सली एवं नक्सल पीड़ित परिवारों के स्वीकृति के लिए पंजीयन का कार्य चारों जनपद पंचायतों में किया जा रहा है। पीड़ित परिवार अथवा आत्म समर्पित नक्सली स्वयं जनपद पंचायतों में जाकर भी अपना पंजीयन करा सकते हैं।
उक्त जानकारी जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमंत रमेश नंदनवार ने दी है। उन्होंने आगे बताया कि कलेक्टरसंबित मिश्रा के मार्गदर्शन में जिले में आत्म समर्पित नक्सलियों एवं नक्सल पीड़ित परिवारों को प्राथमिकता के आधार पर पीएम आवास उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी क्रम में विशेष पहल करते हुए पंजीयन कार्य सुविधाजनक है साथ शत प्रतिशत जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचे यही प्रयास है। स्वयं हितग्राही जनपद में भी जाकर आधार कार्ड, जॉब कार्ड, बैंक खाता की छाया प्रति जमा कर सकते हैं।
0 Comments