सीईओ ने डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों का किया निरीक्षण


बालोद। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे ने जिले के डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों में पहुँचकर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत चल रहे आवास निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान डाॅ. कन्नौजे ने पीएम आवास योजना के लाभार्थियो के घर पहुंच कर उन्हे हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया।

डाॅ. कन्नौजे ने डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत धनगांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही खोरबाहरा राम,लगनी बाई,लक्ष्मी बाई से मुलाकत की। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवास निर्माण हेतु मटेरियल, राजमिस्त्री एवं बैंक से संबंधित समास्याओं का निपटान कर हर संभव मदद करने के निर्देश भी दिए।

इसी क्रम में डाॅ. कन्नौजे ने ग्राम पंचायत संबलपुर के पीएम आवास योजना के लाभार्थी जयंत्री बाई के लंबित निर्माणाधीन आवास में औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य में प्रगति नहीं होने से ग्राम पंचायत के सचिव, रोजगार सहायक एवं तकनीकी सहायक को सख्त निर्देश देते हुए 03 दिवस के भीतर कार्य प्रारंभ कर निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने को कहा। इस अवसर पर उप संचालक पंचायत, सहायक परियोजना अधिकारी, मनरेगा सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।







Post a Comment

0 Comments