बिक्रमपाली में जिला स्तरीय पशु मेला संपन्न


सारंगढ़-बिलाईगढ़। पशुधन विकास विभाग के उप संचालक पशु स्वास्थ्य सेवा डॉ एमके पांडेय के नेतृत्व में जिला स्तरीय पशु मेला का आयोजन बरमकेला विकासखण्ड के ग्राम बिक्रमपाली में शुक्रवार को आयोजित किया गया, जिसमें उन्नत पशुधन, उन्नत बकरा, बकरी, सूकर, देशी गाय, बैल एवं भैंस प्रजाति के पशुओं का प्रदर्शनी किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉक्टर अभिलाषा कैलाश नायक थी। कार्यक्रम में विभिन्न वर्गों के कुल पशुधन जिसमें दुधारू गाय वर्ग में 16 जोड़ी, कलोर वर्ग में 6, बछिया वर्ग में पांच, बैल जोड़ी वर्ग में दो, बकरा बकरी भेड़ वर्ग में 32, कुक्कुट वर्ग में 11, खरगोश 1 तथा स्वान के एक जोड़ी पशु मेला के प्रतिभागी रहे। प्रदर्शनी के पश्चात् समस्त वर्ग (पशु, पक्षी संवर्ग) को प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सभी वर्ग में 5-5 सांत्वना पुरस्कार सामग्री के रूप में प्रदान किया गया। इसके साथ ही हरा चारा प्रदर्शन में बरसीम, अजोला, नेपियर और मक्का का प्रदर्शन किया गया। पशु मेला में बड़ी संख्या में ग्रामीण, तिलक कुमार नायक सरपंच ग्राम पंचायत खोरीगांव, पशुधन विकास विभाग के डॉक्टरो में एस के जोल्हे, वाय के रात्रे, नरेश खूंटे, मो शाहिद कुरैशी, रविंद्र कुर्रे, योगेश चौधरी, भारती पटेल, मोरध्वज सिदार, राजेश भास्कर, सीमा, शोभित धृतलहरे, पंकज पटेल, शिवकुमार सिदार, चंद्रशेखर पटेल सहित सभी सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी, पशु परिचारक एवं अन्य इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments