तृतीय चरण में हुए जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन परिणाम की घोषणा


अम्बिकापुर। त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत तृतीय चरण में हुए जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन मतों के गणना की परिणाम घोषणा कर दी गई है। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में रिटर्निंग ऑफिसर पंचायत विनय कुमार अग्रवाल ने नवनिर्वाचित सदस्यों को विजयी प्रमाण पत्र प्रदान किया।

तृतीय चरण में क्षेत्र क्रमांक 08 से 10 तक हुए निर्वाचन में जिला पंचायत सरगुजा के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 से 04 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में थे, जिसमें निरूपा सिंह को 15989 मत, संकुती बाई को 11209 मत, सरस्वती पावले को 5383 मत, शकुन्तला कोरवा को 2287 मत प्राप्त हुए।

जिला पंचायत सरगुजा के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 09 से 12 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे थे। जिसमें बृजमोहन त्रिपाठी को 800 मत, देवानन्द गिरी को 1054 मत, देवनारायण यादव को 12686 मत, दिलीप कुमार यादव को 578 मत, दिलराज टोप्पो को 1763 मत, गणेश श्रीवास को 1805 मत, गंगा प्रसाद को 9286 मत, पौलुस कुजुर को 2024 मत, राम बचन दास को 560 मत, शैलेश कुमार सिंह बाबा को 5223 मत, सीताराम को 419 मत, उपेंन्द्र गुप्ता को 2015 मत प्राप्त हुए।

जिला पंचायत सरगुजा के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 10 से 06 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में थे जिसमें आशा तिर्की को 9510 मत , नानमणी राजेंन्द्र पैकरा (वकील) को 12710 मत, शशि प्रभा लकड़ा को 4325 मत, शिमला बाई को 4381 मत, सुन्दरी पैकरा को 7857 मत, तरसिला कुजुर को 3886 मत प्राप्त हुए हैं। इस प्रकार त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के क्षेत्र क्रमांक 08 से निरूपा सिंह 4780 मत, क्षेत्र क्रमांक 09 से देव नारायण यादव 3400 मत, क्षेत्र क्रमांक 10 से नानमणी राजेंद्र पैंकरा 3200 मतों से विजय प्राप्त किए हैं।


Post a Comment

0 Comments