देश के 9 राज्यों में बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट


नई दिल्ली। भारत का मौसम फिर से बदलने लगा है. दिल्ली सहित पूरे उत्तर पश्चिम भारत के तापमान में गिरावट आई है. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर पश्चिम भारत में पहाड़ों से ठंडी हवा चल रही है. इस वजह से तापमान में गिरावट आई. मौसम विभाग का अनुमान है कि पहाड़ों से जमकर बर्फबारी हो रही है. कई राज्यों में बारिश के आसार दिख रहे हैं. बता दें, पूर्वी और उत्तर-पूर्वी भारत के कुछ राज्यों में पिछले दिनों से बरसात हो रही है.  

मौसम ने पिछले कुछ दिनों में करवट ली है. पूरे देश का मौसम बदल रहा है. हर दिन बढ़ता तापमान अचानक 19 फरवरी के बाद से कम होने लगा था. लोगों को इस वजह से ठंड सताने लगी थी. तापमान के करवट लेने का एक कारण तो 20-21 फरवरी को दिल्ली, पश्चिमी यूपी, पूर्वी राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में बारिश है. अगले 24 से 36 घंटे के बीच राजस्थान में फिर से एक पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है. इस वजह से दिल्ली से लेकर बिहार तक बारिश होने की संभावना है. 

राजधानी दिल्ली का आज ऐसा रहेगा तापमान- मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली का औसत तापमान सामान्य से कम आंका गया है. शनिवार को अधिकतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ये औसत तापमान से 0.8 डिग्री कम है. आंशिक रूप से बादल छाए रहने के कारण शनिवार को न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री दर्ज किया गया. हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि रविवार को मौसम साफ रहेगा. धूप दिन भर खिली रहेगी. हालांकि, ठंडी हवाओं की संभावना रहेगी.

इन-इन प्रदेशों में बारिश की संभावना

रविवार को देश के पूर्वी हिस्सों में बारिश की संभावना है. ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड के गंगा नदी वाले इलाकों में रविवार को बारिश हो सकती है. मध्यम बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने इसी वजह से इन इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. विभाग ने बिहार, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय और सिक्किम के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है. इन राज्यों में भी हल्की बारिश का अनुमान है.

Post a Comment

0 Comments