काेरबा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के कोरबा स्टेशन के नजदीक साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की मानिकपुर कॉल साइडिंग के पास बुधवार शाम काे सईसीएल की खदान में काेयला डंप के दाैरान ट्रेलर में अचानक आग लग गई। घटना के बाद ड्राइवर वाहन के केबिन से कूद गया। हादसे में ट्रेलर का केबिन पूरी तरह जलकर राख हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार कोयला डंप करने के दौरान एक ट्रेलर में अचानक आग लग गई। संबंधित ट्रेलर एसईसीएल की खदान से कोयला लेकर आया था और इसे साइडिंग पर डंप किया जा रहा था। इसी दाैरान अचानक ट्रेलर के केबिन में आग लग गई। आगजनी की घटना के बाद ड्राइवर वाहन के केबिन से कूद गया। माना जा रहा है कि संबंधित हिस्से की वायरिंग में शॉर्ट सर्किट की वजह से ट्रेलर में आग लगी है । घटना में ट्रेलर का केबिन पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है। घटना की सूचना पर मानिकपुर पुलिस चौकी की टीम के अलावा साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के अधिकारी यहां पहुंचे। स्थिति का जायजा लेने के बाद अग्निशमन वाहन से आग बुझाई गई।
0 Comments