निकाय चुनाव, मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन आज


रायपुर। नगरीय निकाय और पंचायतों की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन आज होगा। इसके बाद चुनाव की तिथि भी तय हो सकती है। प्रशासनिक हल्के में सोमवार से आचार संहिता लगने की चर्चा है। यह भी कहा जा रहा है कि निकायों का चुनाव पहले होगा। इसके बाद पंचायत चुनाव। नगरीय निकायों का कार्यकाल खत्म हो चुका है। सभी निकायों में प्रशासक भी नियुक्त हो चुके हैं। वही आयोग ने बताया है कि प्रदेश में विकास खंडवार सभी पंचायतों का त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2024-25 कराये जाने हेतु फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए पहले में जारी कार्यक्रम में बदलाव करते हुए करते हुये निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी से बढाकर 18 जनवरी शनिवार कर दिया गया था। छत्तीसगढ़ मंक 18 जनवरी के बाद कभी भी नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायतों के चुनाव के लिए मतदान की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है। आयोग ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। दोनों चुनाव की घोषणा एक साथ की जाएगी, लेकिन मतदान अलग-अलग कराए जाएंगे। त्रिस्तरीय पंचायतों के चुनाव मतपत्र के जरिए ही होंगे।

Post a Comment

0 Comments