धमतरी। धमतरी शहर से लगे हुए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संबलपुर (धमतरी) में रविवार काे करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अभ्युदय फाउंडेशन के करियर काउंसलर एवं मोटिवेशनल स्पीकर गजेंद्र पटेल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हर आदमी का पिन नंबर होता है जिससे दुनिया में पहचान मिलती है, इसलिए अपनी पहचान बनाएं। इंसान को जिस काम में खुशी मिलती है उसी काम को अपना करियर बनाने से सफलता भी अवश्य मिलती है जो जीवन पर्यंत होती है।
उन्होंने कहा कि स्व जागरुकता के अभाव व कई अन्य कारणों से बच्चे गलत विषय व कैरियर का चुनाव कर लेते हैं। प्रत्येक क्षेत्र में रचनात्मकता का होना बहुत जरूरी है रचनात्मक होने से ही हम अपनी पहचान स्वयं बना पाते हैं। वर्तमान में हम सब करियर के सीमित क्षेत्र की जानकारी रखते हैं और उसे ही अपना करियर बनाने के बारे में सोचते हैं, जबकि करियर की अपार संभावनाएं हैं। इससे हम अपना भविष्य संवार सकते हैं। इस अवसर पर आर्ट्स, कामर्स, बायोलाजी गणित एवं कृषि संकाय सभी में समान अवसर होने की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया गया कि 21वीं सदी के नवनिर्मित करियर विकल्प क्या-क्या हैं कृषि, ललित कला ,वाणिज्य, कला, विज्ञान तकनीकी, सैन्य एवं अन्य क्षेत्र जैसे एसएससी, रेलवे, इंडियन आर्मी, बीएसएफ, एनडीए, इंडियन कोस्ट गार्ड ,यूपीएससी पीएससी, बैंक पीओ, आरबीआई जैसे एकेडमिक आधार पर करियर का निर्माण किया जा सकता है साथ ही परंपरागत करियर से अलग डिजिटल मार्केटिंग, इंटरनेटमीडिया इनफ्लुएंसर , ग्राफिक डिजाइनर, वेब डेवलपर , काउंसलर, फिजिकल ट्रेनर, यूट्युबर, स्पेशल एजुकेटर , फोटोग्राफर, ड्रोन आपरेटर आदि पर भी प्रकाश डाला गया।
बिजनेस स्टार्टअप के बारे में भी विद्यार्थियों को जानकारी दी गई। टैलेंट के आधार पर भी हम अपना करियर कई तरह से बना सकते हैं जिसमें टैरो रीडिंग, वीडियो जाकी, रेकी प्रैक्टिशनर मेकअप आर्टिस्ट , कोरियोग्राफर , सिंगर , स्पीकर हेयर स्टाइलिंग आदि में बेशुमार अवसर है। सभी क्षेत्रों में असीमित करियर की संभावना है जिसे हम अपनी रुचि के अनुसार चुन सकते हैं, कैरियर को एकेडमिक और टैलेंट के आधार पर अलग अलग करके बताया गया। काउंसलिंग कार्यक्रम के पश्चात छात्रों व शिक्षकों ने अपने अनुभव साझा किए। प्राचार्य शैलेन्द्र तरार ने कार्यक्रम की सफलता पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी अपने अहं के कारण मानवीय गलतियां करते हैं, समय रहते इन्हें सुधारकर सफलता प्राप्त कर सकते हैं और सीखने के प्रत्येक अवसर का लाभ उठाने के लिए हमेशा तैयार रहें। यह आयोजन जिला समग्र शिक्षा परियोजना के तहत किया गया। इस अवसर पर संस्था के 10 वीं एवं 12 वीं के 115 से अधिक छात्र छात्राएं एवं शिक्षकगण मौजूद रहे।
0 Comments