बालकों कर्मचारी संघ (बीएमस) का पंजीकरण हुआ, वरुण कुमार पांडे बने महासचिव


कोरबा। बालकों कर्मचारी संघ (बीएमस) पंजीयन क्रमांक 1735 को 15 दिसंबर 2024 को कार्यकारिणी/सामान्य परिषद की बैठक में निर्णय अनुसार संशोधित ई फार्म 24 दिसंबर 2024 को व्यवसायिक संघ छग शासन रायपुर के द्वारा पंजीकृत किया गया है। इस पंजीकरण के साथ ही गुरुवार को बालकों कर्मचारी संघ (बीएमएस) के नए पदाधिकारियों की घोषणा भी की गई है।

वरुण कुमार पांडे को महासचिव, ओमप्रकाश राजपुरोहित को अध्यक्ष और जितेंद्र वर्मा को संगठन सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। इन पदाधिकारियों को राष्ट्रीय हित, उद्योग हित और श्रमिक हित में कार्य करने का दायित्व दिया गया है।

इस अवसर पर बालकों कर्मचारी संघ (बीएमस) के सदस्यों ने अपनी नई टीम का स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। संघ के पदाधिकारियों ने अपने कार्यकाल के दौरान श्रमिकों के हित में काम करने का वादा किया है।

Post a Comment

0 Comments