जगदलपुर। बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव सैप्टिक टैंक में मिला है। मुकेश पिछले दो दिनों से लापता था और पुलिस ने उसे ढूंढने एक स्पेशल टीम बनाई थी जो लगातार तलाश में जुटी हुई थी। वहीं, ठेकेदार के फार्म के सैप्टिक टैंक में शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और पुलिस की निगरानी में टैंक तोड़कर उसे निकाला गया। परिजनों ने शव देखकर यह पहचान लिया कि वह मुकेश ही है।
बता दें कि, एनडीटीवी के पत्रकार मुकेश चंद्राकर के लापता होने के बाद उसके भाई युकेश ने सोशल मीडिया पर इसकी सूचना दी और कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक स्पेशल टीम बनाई जो मुकेश की तलाश में जुट गई।
परिजनों ने ठेकेदार की संलिप्तता का जताया अंदेशा
बीते दिनों मुकेश ने बीजापुर के मिरतुर इलाके में एक सड़क निर्माण पर खबर बनाई थी, जिसके बाद सरकार ने सड़क पर बड़ी जांच बैठाकर कार्यवाही भी की थी। यह सड़क पहली ही बारिश में बह गई थी, जिसे 120 करोड़ की लागत से निर्मित किया गया था। बता दें कि दिल्ली की कंपनी ने सड़क का ठेका लिया था। ठेकेदार के चार साथियों ने मुकेश को बुलाया था और उसके बाद से उन चारों के मोबाईल का लोकेशन दिल्ली में दिखा, जिस पर पुलिस की एक टीम दिल्ली भी गई है। वहीं, मुकेश के बड़े भाई युकेश चंद्राकर ने यह आशंका जताई है कि पूरे मामले में सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार का कनेक्शन है। हालांकि, पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।
मुख्यमंत्री ने दिलाई थी पत्रकारों को शपथ, बस्तर में पत्रकारिता को बताया था चुनौतीपूर्ण
हाल ही में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बस्तर जिला पत्रकार संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे। उन्होंने पत्रकारों को शपथ दिलाते हुए कहा था कि बस्तर की अपनी चुनौतियां है और इस चुनौती भरे माहौल में पत्रकारिता करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है। बस्तर में आम जनता के उम्मीदों, विचारों और समस्याओं का आइना बनकर शासन-प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत करने के आप सभी के प्रयासों को नमन है। वहीं, इसके एक दिन बाद ही पत्रकार का शव मिलने से बस्तर के साथ-साथ पूरे राज्य के पत्रकार स्तब्ध है।
0 Comments