कोरबा। निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने शुक्रवार को निगम के जोन कमिश्नरों व अन्य अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि, स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 के संबंध में नगर पालिक निगम केरबा द्वारा की जा रही तैयारियों को अंतिम रूप दें, निर्धारित टूलकिट के अनुसार व्यवस्थाओं को चुस्त दुरूस्त करें। शहर की साफ-सफाई एवं स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता पर फोकस करते हुए शहर के वार्ड, बस्तियों, गली मोहल्लों में मेगा स्वच्छता ड्राईव 25 जनवरी से संचालित कराएं तथा एक्शन मोड पर स्वच्छता कार्यो का संपादन कराते हुए पूरे शहर की सम्पूर्ण साफ-सफाई सुनिश्चित कराएं।
देश प्रदेश के अन्य शहरों के साथ-साथ कोरबा में भी स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 का आगाज होने जा रहा है। आज आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने निगम के जोन कमिश्नरों, स्वच्छता अधिकारियों की बैठक लेकर निगम द्वारा की जा रही स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारियों की बिन्दुवार समीक्षा की तथा तैयारियों को अंतिम रूप देने, व्यवस्थाओं को चुस्त दुरूस्त करने तथा निगम के वार्ड व बस्तियों में मेगा स्वच्छता ड्राईव चलाए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
आयुक्त पाण्डेय ने तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा है कि सार्वजनिक स्थानों पर पर्याप्त मात्रा में डस्टबिन रखवाएं तथा लोगों को जागरूक व प्रेरित करें कि वे कचरे को डस्टबिन में ही डालें। डोर-टू-डोर अपशिष्ट संग्रहण कार्य में कसावट लाएं तथा यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक घर, दुकान से कचरे का संग्रहण अनिवार्य रूप से किया जाए। उन्होने वाटरबाडी, मुक्तिधाम, सड़क किनारे की दीवालों, डिवाईडर, फुटपाथ आदि में स्वच्छता पर्यावरण का संदेश देती आकर्षक पेटिंग व पोताई का कार्य करें, साथ ही तालाबों एवं अन्य वाटरबाडी की साफ-सफाई सौदंर्यीकरण, से जुडे़ कार्यो पर फोकस करें।
0 Comments