बीजापुर। टुमारोज फांऊडेशन द्वारा संचालित बाल देख रेख संस्थान में दर्ज सभी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया एवं स्वच्छता, साफ सुथरे, रहन सहन खान-पान हेतु जागरूक किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत बच्चों को निःशुल्क दवाईयां भी प्रदाय किया गया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुसार मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना द्वारा बीजापुर जिले के तीनों नगरीय निकायों में 1 नग मोबाइल मेडिकल यूनिट संचालित है जिसमें MBBS डॉक्टर जितेन्द्र तोकल सहित नर्स गीतिका अल्लूर, लैब टेक्नीशियन विनीता अल्लूर एवं फार्मासिस्ट नीलेंद्र सिंह नाग ड्राइवर अक्षय पुजारी उपलब्ध रहते है जिनके द्वारा बहुत अच्छे से स्वास्थ्य परीक्षण कर स्वास्थ्य परामर्श के साथ मुफ्त में दवाइयां भी उपलब्ध कराया जा रहा है यह मोबाइल मेडिकल यूनिट बीजापुर के तीनों निकायों में हफ्ते में दो दो दिवस सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक संचालित होता है।
यह मोबाइल मेडिकल यूनिट शहरी क्षेत्र के विभिन्न वार्डाे के चौक चौराहों में लगाया जाता है जिससे लोगों के घर के समीप उन्हें इलाज मिलना संभव हो पाया है। साथ ही शुगर, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, मलेरिया, कोलेस्ट्रॉल और थायराइड जैसे 43 प्रकार के लैब टेस्ट की सुविधा भी उपलब्ध है इसके जरिए लोगों को महंगे टेस्ट मुफ्त में करा पा रहे हैं, साथ ही इस मोबाइल मेडिकल बस में ईसीजी और इमरजेंसी के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर जैसे महत्वपूर्ण सुविधा भी उपलब्ध है MMu~ मोबाइल ऐप के जरिए लोगों को सारी जानकारी अपने मोबाइल में ही प्राप्त हो जा रही है बीजापुर में शनिवार ओर रविवार इस दो दिनों में शिविर लगाए जाते है रविवार को यह शिविर बीजापुर साप्ताहिक बाजार में नियमित रूप से लगाया जाता है नगर पालिका अधिकारी बीजापुर बंशी लाल नुरेटी द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार बीजापुर निकाय में इस योजना के शुरुआत से आज दिनांक 10 जनवरी 2025 तक की स्थिति में 352 शिविर आयोजित करके 18920 लोगों को लाभान्वित किया गया।
जिनमें 6156 का लैब टेस्ट किया गया और 17531 लोगों को दवाई प्रदान किया गया। पूरे जिला की बात करे तो अब तक 785 शिविर लगाके 40474 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करके 12952 लोगों का लैब टेस्ट किया जा चुका है और 37031लोगों को ब्रांडेड जेनेरिक दवाई निशुल्क प्राप्त हुआ है। क्षेत्र प्रबंधक श्याम जांगड़े शिविर में उपस्थित रहकर यह सुनिश्चित करते है कि आम जन को सारी सुविधाएं प्राप्त हो और ज्यादा से ज्यादा लोगों के इस योजना का लाभ मिले।
0 Comments