बम्लेश्वरी मंदिर में उमड़ी भीड़, नए साल के पहले दिन पहुंचे 1 लाख से ज्यादा श्रद्धालु


डोंगरगढ़। नए साल 2025 के पहले दिन छत्तीसगढ़ के मंदिरों में भारी भीड़ है। डोंगरगढ़ के बम्लेश्वरी मंदिर में 1 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे हैं।

31 दिसंबर की रात से ही लोग कतार में खड़े हैं। दंतेवाड़ा स्थित दंतेश्वरी मंदिर में भी सुबह से भक्त पहुंच रहे हैं। यहां आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, ओडिशा समेत अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु मनोकामना लेकर माता के दरबार पहुंचे हैं।

इससे पहले नए साल 2025 का वेलकम ग्रैंड सेलिब्रेशन से हुआ। 31st की देर रात तक लोग जश्न में डूबे रहे। साल के पहले दिन यानी आज भी ऐसा ही माहौल है। नए साल के अवसर पर रायपुर के पुरानी बस्ती स्थित महामाया मंदिर और समलेश्वरी माता का विशेष श्रृंगार किया गया है।

Post a Comment

0 Comments