भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के सेक्टर-9 अस्पताल के नर्सिंग चेंजिंग रूम का वीडियो एक कांट्रेक्ट लेबर बना रहा था। जिसा एक नर्स ने देख लिया। उन्होंने उसे पकड़ लिया और उसका मोबाइल जब्त कर लिया। नर्स और उसके परिवार ने इसकी जानकारी जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र, सेक्टर-9 प्रबंधन को दी।
चिकित्सालय प्रबंधन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विनिता द्विवेदी की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी गठित की। कमेटी ने नर्स और उनके परिजनों से चर्चा की। मामले को गंभीरता से लेते हुए कमेटी ने चिकित्सालय प्रबंधन को आरोपी को तत्काल नौकरी से हटाने की राय दी। प्रबंधन ने नर्स के आरोप और कमेटी की राय के आधार पर आरोपी पर कार्रवाई करते हुए उसे नौकरी से हटा दिया है।
पुलिस में शिकायत करने दी सलाह
सेक्टर-9 अस्पताल कमेटी ने नर्स और उसके परिजनों को सलाह दी हैं कि वे इसकी रिपोर्ट पुलिस में करें। उन्होंने अब तक पुलिस में रिपोर्ट नहीं दर्ज करवाई है। चिकित्सालय प्रबंधन ने पूरा सहयोग करते हुए कार्रवाई में साथ देने का आश्वासन दिया है।
0 Comments