बालोद। कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने आज बालोद विकासखण्ड के ग्राम निपानी में पहुँचकर वहाँ स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय निपानी में आयोजित परख परीक्षा के व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। चन्द्रवाल ने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में पूर्व माध्यमिक शाला के बच्चों से बातचीत कर अध्ययन-अध्यापन व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली।चन्द्रवाल ने बच्चों को खूब मन लगाकर पढ़ाई-लिखाई करने तथा अपने जीवन में बड़ी उपलब्धि हासिल कर माता-पिता, परिवार एवं इस संस्थान का नाम रोशन करने को कहा। कलेक्टर ने बच्चों को समझाईश देते हुए कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए पढ़ाई-लिखाई अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई-लिखाई के बिना जीवन में कोई भी व्यक्ति तरक्की नही कर सकता। इस दौरान स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थे।
0 Comments