रायपुर। सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई ने निशुल्क कंबल वितरण के दूसरे दिन अर्जुन नगर घड़ी चौक में कंबल वितरण किया। सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने बताया कि ठंड के मौसम में हमारी कोशिश है कोई भी व्यक्ति ठंड में न सोए। महाअभियान में तहत सात दिनों तक कंबल वितरित किया जाएगा।
इस अभियान के दौरान जरूरतमंद बुजुर्ग, महिलाओं, बच्चों और युवाओं को बड़ी संख्या में कंबल वितरण किया गया। ये कंबल वितरण अभियान स्व कांता देवी जसवानी, स्व हरीराम तलरेजा, स्व मोहनलाल तलरेजा, स्व शंकरलाल रामनानी, स्व हरीराम सिदारा की स्मृति में किया जा रहा है।
इस अवसर पर सिंधी काउंसिल प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ, चेयरमैन संजय रहेजा, महामंत्री सुनील कुकरेजा, धनेश अथवानी, चंदर देवानी, आकाश बजाज, कमल सोनवानी, शिवा अन्ना, पूजा गुप्ता की सक्रिय भागीदारी रही।
0 Comments