दुर्ग। शनिवार को परियोजना दुर्ग शहर के अंतर्गत वार्ड 40 मे परियोजना स्तरीय महिला जागृति शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वार्ड पार्षद नजहत परवीन थीं एवं अन्य अतिथि आशा एवं भारती भी उपस्थित थे कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती को माल्यार्पण एवं दीपप्रज्जवलन द्वारा किया गया तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत परियोजना अधिकारी अनिता सिंग द्वारा किया गया। परियोजना अधिकारी द्वारा महिला जागृति शिविर के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं नोनी सुरक्षा, प्रधानमंत्री मातृवंदना, महतारी वंदन, सुकन्या समृद्धि, कन्या विवाह, पूरक पोषण आहार विस्तृत जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम मे गोदभराई के साथ गर्भवती माताओ को गर्भावस्था के दौरान उचित देखभाल एवं पोषण के महत्व को बताया गया साथ ही 6 माह पूर्ण किये बच्चों का अन्नप्रासन कराते हुए यह सन्देश प्रसारित किया गया की बच्चों के ऊपरी आहार सही समय जो की बच्चे के 6 माह पूर्ण कर लेने पर यदि शुरू किया जाये तो बच्चे को कुपोषण से बचाया जा सकता है. कार्यक्रम मे रंगोली, मेहंदी एवं व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिनके प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
मुख्य अतिथि नजहत परवीन द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को महिला शशक्तिकरण एवं बेटियों के उचित स्वास्थ्य एवं पोषण के सम्बन्ध मे उदबोधित करते हुए राष्ट्र की सशक्त अग्रणी महिलाओं के उदाहरण देते हुए महिलाओं को जागरूक किया गया.महिला जाग्रति शिविर मे महिलाइन, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएवं परियोजना के पर्यावेक्षक उपस्थित थे.कार्यक्रम का समापन परियोजना अधिकारी द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ किया गया।
0 Comments