कारोबारी से ढाई करोड़ रुपये की ऑनलाइन ठगी, आरोपी को पुलिस ने पकड़ा


रायपुर। करीब एक माह पहले एक कारोबारी से शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ढाई करोड़ की ऑनलाइन ठगी करने वाला धरा गया है। आरोपी काफी शातिर है और साइबर ठगों के बड़े ग्रुप से जुड़े होने की आशंका है। उसने कई बैंक खातों का उपयोग किया था। उल्लेखनीय है कि लॉविस्टा कॉलोनी निवासी अभिषेक अग्रवाल को शेयर ट्रेडिंग करने पर भारी मुनाफा होने का झांसा दिया था।

उसके झांसे में आकर अभिषेक ने अलग-अलग बैंक खातों में ढाई करोड़ रुपए निवेश किया था। इसके बाद उन्हें कोई रिटर्न नहीं मिला, बल्कि वर्चुअल खातों में निवेश से तीन गुना राशि दिखाई जा रही है। ऑनलाइन ठगी की शिकायत अभिषेक ने राजेंद्र नगर थाने में की थी। पुलिस ने अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ अपराध दर्ज किया था।

कारोबारी से ऑनलाइन ठगी करने वाले आरोपी से रेंज साइबर थाना की टीम पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि आरोपी के अन्य साथी भी इस गोरखधंधे से जुड़े हैं। ठगी की राशि को अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिया था। इसका पता लगाया जा रहा है। इसके अलावा ठगी में इस्तेमाल मोबाइल नंबर व अन्य की जांच की जा रही है।


Post a Comment

0 Comments