पिता की मौत का सदमा....बेटियां ट्रेन के सामने कूदी


रायपुर। रायपुर के एम्स अस्पताल में इलाज के दौरान पिता की मौत से दो बेटियों को गहरा सदमा लग गया। उन्होंने ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या करने की कोशिश की। इस घटना में एक बेटी का सिर कुचलाने से मौके पर ही मौत हो गई। तो वहीं दूसरी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसका अस्पताल में इलाज जारी है। यह पूरा मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, गोंदवारा के रहने वाले विजय अग्रवाल की बीमारी के बाद इलाज के दौरान AIIMS अस्पताल में मौत हो गई। पिता की मौत के बाद उनकी दो बेटियों आंचल(30) और फूल कुमारी(28) को गहरा सदमा लगा। दोनों बेटियों ने इस सदमे का सामना नहीं कर पाई। फिर उन्होंने शुक्रवार रात करीब 9 अस्पताल से बाहर निकल गईं। दोनों खमतराई के वाल्टर गेट के पास पहुंच गए। उन्होंने हावड़ा मुंबई रेलवे लाइन से गुजर रही एक एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूद गए। ट्रेन ड्राइवर ने गाड़ी रोकने के लिए ब्रेक दबाया। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। आंचल का सिर बुरी तरह कुचला गया। उसकी मौके पर मौत हो गई।

Post a Comment

0 Comments