जिला स्तरीय पशु मेला उत्सव, प्रदर्शिनी एवं गौपूजन कार्यक्रम संपन्न


महासमुंद। विकासखंड पिथौरा अंतर्गत ग्राम आर बी चीप मेन में आज जिला स्तरीय पशु मेला उत्सव, प्रदर्शिनी एवं गौपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक बसना, डॉ. संपत अग्रवाल शामिल हुए तथा  जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा पटेल ने अध्यक्षता की।  इस कार्यक्रम में पशुपालकों के बीच सात विभिन्न वर्गों में प्रतिस्पर्धा आयोजित की गई, जिनमें दुधारू गाय/भैंस, उन्नत बछिया, स्वस्थ बछड़ा, बैल/भैंस, सांड वर्ग, पक्षी वर्ग, बकरा/बकरी वर्ग शामिल थे।

कुल 50 पशुपालकों ने अपने पशुओं का पंजीयन कराया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले पशुपालकों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि डॉ. अग्रवाल और पटेल के करकमलों से प्रदान किए गए। अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने पशुपालकों को डेयरी व्यवसाय को अपनाने और अतिरिक्त आय का स्रोत बनाने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। पटेल ने ग्रामीणों को शासन की लोकहितकारी योजनाओं से जुड़ने और राज्य डेयरी उद्यमिता योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम की शुरुआत शासन के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर गौपूजन के साथ हुई। इस अवसर पर ग्राम आर बी चीप मेन के सरपंच, जनपद पंचायत पिथौरा के प्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक और पशुधन विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।अंत में, उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं, डॉ. अंजना नायडू ने आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments