बालोद। कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने कहा कि राज्य शासन के महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना राज्य के महिलाओं के लिए हर दृष्टि से उपयोगी साबित होकर उनके लिए आर्थिक समृद्धि का आधार बनता जा रहा है। चन्द्रवाल आज राज्य सरकार के गठन के 01 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में टाउन हाॅल बालोद में आयोजित महतारी वंदन योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर चन्द्रवाल ने राज्य के महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई महतारी वंदन योजना की भूरी-भूरी सराहना करते हुए महिलाओं को इस योजना से मिलने वाली राशि का सदुपयोग करने को कहा। उल्लेखनीय है कि महतारी वंदन योजना के तहत आज आयोजित कार्यक्रम में इस योजना के हितग्राही महिलाओं के लिए सुरीली कुर्सी दौड़, प्रश्नोत्तरी आदि विभिन्न गतिविधियों का आयोजन भी किया गया। जिसमें प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले महिलाओं को गिफ्ट देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर चन्द्रवाल ने सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खोलने वाले महिलाओं को बैंक पासबुक का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित हितग्राही महिलाओं ने राज्य शासन की इस योजना की भूरी-भूरी सराहना करते हुए ’मेरी जुबानी, सफलता की कहानी’ भी सुनाई। कार्यक्रम में महतारी योजना की महिला हितग्राहियों को शाॅल, श्रीफल भेंटकर सम्मानित भी किया गया। समारोह में जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी डीपी सिंह एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में हितग्राही महिला उपस्थित थी।
0 Comments