नगरीय निकायों के वार्डों का हुआ आरक्षण

बीजापुर। नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2024 के लिए छत्तीसगढ़ नगर पालिका ;अनुसूचित जातिए अनुसूचित जनजातिए पिछड़ा वर्ग एवं महिलाद्ध नियम 1994 के प्रावधानों के तहत विहित प्राधिकारी एवं कलेक्टर संबित मिश्रा द्वारा राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों और आम नागरिकों की उपस्थिति में नगरीय निकायों के वार्डों का आरक्षण किया गया।

आरक्षण की कार्रवाई हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी जागेश्वर कौशल ने कलेक्ट्रेट के इन्द्रावती  सभा कक्ष में नगरपालिका परिषद बीजापुर के आरक्षण के संबंध में अपनाई जाने वाली प्रक्रियाओं से अवगत कराया। नोडल अधिकारी जागेश्वर कौशल वर्ष 2011 की जनगणना को आधार मानते हुए जनसंख्या के अवरोही क्रम में बीजापुर नगरपालिका के 15 वार्डों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला वर्ग के लिए आरक्षण की कार्रवाई सम्पन्न कराया।

Post a Comment

0 Comments