गरियाबंद। केन्द्र सरकार द्वारा 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं एवं निःशुल्क इलाज की सुविधा प्रदान करने प्रधानमंत्री वय वंदना कार्ड बनाया जा रहा है। इसके तहत जिले में भी घर-घर जाकर 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का सर्वे किया जा रहा है। साथ ही च्वाईस सेंटर के माध्यम से उनका वय वंदना कार्ड बनाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत एपीएल राशन कार्डधारी परिवारो को भी 50 हजार तक की चिकित्सा बीमा की सुविधा है। लेकिन उनमें भी 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले सदस्य है तो उन्हे भी राशि 5 लाख तक की चिकित्सा बीमा की सुविधा मिलेगी। पंरतु इसके लिए 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ बुजुर्ग नागरिको को योजनातंर्गत ई-केवाईसी करवाना आवश्यक होगा। कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में वरिष्ठ बुजुर्ग नागरिकों को सहूलियत देने जिला प्रशासन द्वारा ग्राम एवं पंचायत स्तर पर च्वॉईस सेंटर, लोक सेवा केंद्र के माध्यम से शिविर का आयोजन 6 से 31 दिसम्बर 2024 तक किया जा रहा है। साथ ही जिले के समस्त जिला चिकित्सालय,समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो मे भी जाकर वरिष्ठ बुजुर्ग नागरिक ई-केवाईसी करवा सकते है। इसके लिए वरिष्ठ बुजुर्ग हितग्राही को आधार नंबर एवं आधार लिंक मोबाईल नंबर लेकर जाना आवश्यक होगा। अन्य किसी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होगी। वरिष्ठ बुजुर्ग नागरिकों का अगर परिवार के साथ पहले से आयुष्मान कार्ड बन चुका है। तो उन्हे भी पुनः आयुष्मान वय वंदना कार्ड हेतु ई-केवाईसी करवाना आवश्यक होगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी गरियाबंद ने बताया कि जिले में विकासखंड गरियाबंद में 3022, छुरा में 5099, राजिम में 7177, मैनपुर में 4183 एवं देवभोग में 3629 इस प्रकार कुल 23110 वरिष्ठ बुजुर्ग नागरिको का आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाया जाना है। आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाये जाने हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा समस्त 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनवाकर योजना का लाभ ले सकते हैं।
0 Comments