रायपुर नगर निगम के 1 हजार से ज्यादा ड्राइवरों ने कर दी हड़ताल, बोले- हमें नियमित करें


रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नगर निगम के सभी ड्राइवर्स ने हड़ताल कर दी है। बुधवार की सुबह अचानक ड्राइवर्स के संगठन ने इस हड़ताल की घोषणा की और काम बंद कर दिया। ये सभी ड्राइवर सफाई और जल आपूर्ति से जुड़ी गाड़ियां चलाते हैं। 

रायपुर के टिकरापारा स्थित मोटर व्हीकल यार्ड में सभी प्रदर्शनकारी जमा हुए और काम बंद करने का ऐलान करते हुए नारेबाजी करने लगे। ड्राइवर्स की अचानक हुई हड़ताल की वजह से नगर निगम के अफसर अब इन्हें मनाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि ड्राइवर महासंघ के से जुड़े कर्मचारियों ने काम पर लौटने से इनकार कर दिया है। 

ड्राइवर महासंघ के सदस्यों ने बताया कि वह अपने वेतन और ठेका प्रथा को बंद करने जैसी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। इससे पहले भी अधिकारियों से कई बार लिखित में आवेदन देकर ड्राइवर ने अपनी मांग पूरी करने का अनुरोध किया था, मगर अधिकारियों ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया इस वजह से अब बुधवार को सभी हड़ताल पर चले गए हैं। 


Post a Comment

0 Comments