उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा बीजापुर जिले के बस्तर ओलंपिक के ब्लॉक स्तरीय आयोजन देखने पहुंचे


रायपुर 20 नवंबर 2024- उप मुख्यमंत्री तथा गृहमंत्री विजय शर्मा एवं राजस्व तथा खेल मंत्री टंकराम वर्मा एक दिवसीय प्रवास पर बीजापुर पहुंचकर बस्तर ओलंपिक के ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल हुए। मंत्रियों के आगमन पर पारंपरिक गौर नृत्य और बीजापुर के सुप्रसिद्ध मद्देड़ बाजा से भव्य स्वागत किया। 

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा एवं खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने गौर मुकुट पहनकर बीजापुर के पारंपरिक नृत्य पर जमकर थिरके, मंत्री द्वारा जिला प्रशासन के विभागीय योजना पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया जिसमें जिला पंचायत के स्टॉल में आवास दिवस के थीम पर आधारित केक हितग्राहियों के हाथों कटवाया गया। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास पूर्ण करने वाले हितग्राहियों को उनके नए घर की प्रतीकात्मक चाबी भेंट किया गया।

बीजादूतीर कार्नर में स्वयंसेवकों से आवश्यक चर्चा की गई और शासन के योजनाओं के क्रियान्वयन में भागीदारी निभाने पर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

महिला बाल विकास विभाग के स्टॉल में मंत्रियों एवं अतिथियों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का बैच लगाकर स्वागत किया गया एवं मंत्री द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ हस्ताक्षर अभियान में हस्ताक्षर अभियान में हस्ताक्षर किया गया। वहीं राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी जगह बनाने वाले खिलाड़ियों को सफलता की कहानी का प्रदर्शन बीजापुर स्पोर्ट्स एकेडमी के स्टॉल पर किया गया जिनका अवलोकन मंत्रियो द्वारा की गई।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा एवं खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने खिलाड़ियों के उत्साह को देख प्रफुल्लित नजर आए और भव्य आयोजन को देख युवाओं में नया जोश भरा उनके साथ सेल्फी एवं फोटो सेशन कराया।

बस्तर ओलंपिक प्रतियोगिता के आयोजन के दौरान कस्तूरबा गांधी बालिक विद्यालय, बीजापुर स्पोर्ट्स एकेडमी एवं कन्या शिक्षा परिसर की मनमोहक प्रस्तुति को उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने जमकर तारीफ की। वहीं रायपुर के टीम द्वारा बीजापुर एवं बस्तर में नक्सलियों के कायराना हरकत से किस प्रकार निर्दाेष ग्रामीणों को पीड़ा और तकलीफ उठाना पड़ रहा है उनको जीवंत चित्रण किया गया।

इस दौरान उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा एवं खेल मंत्री टंकराम वर्मा द्वारा ध्वजारोहरण कर खेल का शुभारंभ किया गया, खेल भावना से खेलने के शपथ दिलाई गई एवं कबड्डी, व्हालीबाल खेलो का टॉस करके खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया गया। गृहमंत्री विजय शर्मा के साथ पुलिस विभाग के अधिकारी एवं राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा के साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों के बीच रस्साकसी का मुकाबला हुआ जिसमें पुलिस विभाग विजेता बने।

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बस्तर ओलंपिक के आयोजन पर गोण्डी में बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मंत्री शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि बीजापुर के खिलाड़ियों में जबरदस्त प्रतिभा है आज बीजापुर के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ राज्य और भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे है। हम ऐसा अवसर प्रदान करेंगे कि राष्ट्रीय अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर और भी सफलता हासिल करें। बस्तर अब उड़ान भरना चाहता है यहां के युवा देश दुनिया में पहचान बनाना चाहता है। अब बीजापुर और बस्तर के युवा विकास का सपना देख रहे हैं, चहुमुखी विकास चाहते हैं जिसे पूरा करना हमारा दायित्व है। भटके हुए लोगो से हम अभी भी अपील करते हैं मुख्य धारा में लौटे और विकास में अपना योगदान दें।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गृहमंत्री अमित शाह ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि मार्च 2026 तक बस्तर माओवाद से मुक्त होगा। यह बस्तर के लिए आजादी का दिन होगा माओवाद मुक्त बस्तर में युवाओं की नई ऊर्जा और ताकत सकारात्मक बदलाव लाएगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के महत्वाकांक्षी योजना नियद नेल्लानार से बस्तर में बदलाव की शुरुआत हो गई है। बिजली, पानी, राशन, अस्पताल, स्कूल, आंगनबाड़ी जैसे तमाम सुविधाएं अब उन क्षेत्रों में मिलने लगी है और उन गावों के युवा खिलाड़ी बस्तर ओलंपिक में भयमुक्त होकर अपनी खेल प्रतिभा को दिखा रहे हैं। बस्तर में खेल के माध्यम से सुखद बदलाव आया है। मंत्री शर्मा ने बस्तर की खुशहाली और आतंकमुक्त बस्तर के लिए दंतेश्वरी माई से प्रार्थना की।

राजस्व एवं खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने बस्तर ओलंपिक का आयोजन कर बस्तर के युवा खिलाड़ियों के प्रतिभा को निखारने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि बस्तर में खेल प्रतिभाओं की कमी नही है। बीजापुर के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी सर्वश्रेष्ठ पहचान बनाई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में पहली बार बस्तर ओलंपिक का आयोजन हो रहा है जिससे युवाओं में उत्साह का संचार हुआ है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने खेल प्रतियोगिता को बढ़ाने ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को 3 करोड़, सिल्वर मेडल को 2 करोड़ एवं ब्रांज मेडल वाले खिलाड़ियों को 1 करोड़ रूपए देने की घोषणा की। वहीं चार साल से रूके अलंकरण समारोह को आयोजित कर खिलाड़ियों को 4 करोड़ की राशि हस्तांतरित किया है। खिलाड़ियों को हमेशा खेल भावना से खेलने के लिए प्रोत्साहित किया।

पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को बस्तर ओलंपिक का शुरूआत करने के लिए धन्यवाद दिया। कलेक्टर संबित मिश्रा ने कहा बस्तर ओलंपिक में 12 हजार से अधिक खिलाड़ियों ने पंजीयन कराया है जिसमें नियद नेल्लानार योजनार्न्तगत अंदरूनी गावों के खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिला प्रशासन द्वारा खिलाड़ियों को रहने, खाने सहित सभी प्रकार की आवश्यक सुविधाएं दी जा रही है जिससे खिलाड़ी उत्साहित नजर आ रहे हैं। 

Post a Comment

0 Comments