शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन संसद के दोनों की कार्यवाही स्थगित


नई दिल्ली। संसद का शीकतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो गया. इस सत्र में सरकार ने विचार के लिए वक्फ (संशोधन) विधेयक समेत 16 विधेयकों की सूची लिस्ट कराई है. फिलहाल लोकसभा में आठ और राज्यसभा में दो विधेयक लंबित हैं. संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से 20 दिसंबर तक चलेगा. इस सत्र में कुल 19 बैठकें होंगी. शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के हंस द्वार से अपना संबोधन दिया. जिसमें पीएम मोदी ने कहा कि ये शीतकालीन सत्र है और माहौल भी शीत ही रहेगा. पीएम मोदी ने कहा कि 2024 का ये अंतिम कालखंड चल रहा है, देश पूरे उमंग और उत्साह के साथ 2025 की तैयारियों में लगा हुआ है.

Post a Comment

0 Comments