रायपुर। जशपुर जिले में छत्तीसगढ़ जनजातीय गौरव दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती मनाई गई। बुधवार को इसमें केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया पहुंचे। यहां वे पदयात्रा में शामिल हुए। 10,000 से ज्यादा माय भारत यूथ वॉलंटियर्स इस पदयात्रा में शामिल हैं।
केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल-श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया की यह पदयात्रा जशपुर में निकाली जा रही। इस पदयात्रा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ उपमुख्यमंत्री अरुण साव, मंत्री रामविचार नेताम, ओपी चौधरी भी मंच पर शामिल हुए।
इस विशेष कार्यक्रम में आदिवासी विरासत को याद किया जाएगा। आदिवासी समुदायों को लाभ पहुंचाने वाली सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए वॉलंटियर्स भी होंगे। पदयात्रा कोमोडो गांव से शुरू होगी और लगभग 7 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए रणजीत स्टेडियम में समाप्त होगी।
0 Comments