दुर्ग। विगत तीन वर्षों की तरह इस वर्ष भी शारदीय नवरात्र में 3 से 13 अक्टूबर तक विराट नगर बोरसी दुर्ग में जनजागरण दुर्गोत्सव समिति द्वारा नवरात्र उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। समिति के अध्यक्ष किशोर शर्मा तथा सचिव महावीर साहू ने बताया कि 3 अक्टूबर को प्रातः कलश पूजन सहित विधिविधान से मूर्ति स्थापना की गई। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।उन्होंने ने बताया कि माताजी के आगमन के कारण विराट नगर बोरसी वासी भक्तिभाव,श्रद्धा तथा आनंद के साथ झूम उठे।
वंही नवरात्र में होने वाले नौ दिनों के कार्यक्रमों के लिए जुटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि विराट नगर में बहुत ही कम समय में मां अम्बे की कृपा से यह आयोजन विराट रूप ले लिया है। इसकी चर्चा पूरे शहर होती है । 9 दिनों के इस पूजन कार्यक्रमों में संपूर्ण बोरसी सहित पूरे शहर से भक्त हिस्सा लेने आते हैं ।
नवरात्र के इस उत्सव के दौरान विविध कार्यक्रम का आयोजन भी प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी किया जा रहा है। जिसके तहत बाल प्रतिभाओं को यहाँ एक मंच प्रदान किया जाएगा। वहीँ नृत्य प्रतियोगिता, मंत्रोच्चार संध्या, रंगोली प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता तथा महिलाओं के लिए गरबा नृत्य तथा पारंपरिक वेशभूषा तथा विविध कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाता है।इसके साथ ही जस गीत तथा पंडवानी के द्वारा भक्ति का संदेश जनमानस तक पहुंचाने का अनवरत प्रयास जारी है।
माता के विशेष कार्यक्रमों में एकता मानस परिवार काकेतरा राजनांदगांव द्वारा भक्तिमय कार्यक्रम के साथ गरबा नृत्य 5 अक्टूबर को, नृत्य प्रतियोगिता 12 वर्ष उम्र तक के लिए 6 अक्टूबर , रंगोली व चित्रकला व जस झांकी 7 अक्टूबर, नृत्य प्रतियोगिता 13 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए 8 अक्टूबर को महिलाओं व बच्चों के लिए गरबा प्रतियोगिता , 9 अक्टूबर संध्या 7 बजे बच्चों के लिए मंत्रोपचार प्रतियोगिता , 10 अक्टूबर महिलाओं द्वारा छत्तीसगढ़ पारम्परिक लोकनृत्य व बच्चों के लिए खेल प्रतियोगिता ,11अक्टूबर हवन प्रातः 9 बजे कन्या भोज दोपहर 12 व महा भंडारा 1 बजे से महिलाओं के लिए खेल प्रतियोगिता संध्या 8 बजे से 12 अक्टूबर शनिवार संध्या 7 बजे महिलाओं व बच्चों के लिए खेल प्रतियोगिता होगा।
0 Comments