कलेक्टर ने किया मेगा चिकित्सा कैंप का निरीक्षण

 


नारायणपुर । बालक हायर सेकेंडरी विद्यालय में मेगा चिकित्सा कैंप आयोजित किया जा रहा है, जिसका कलेक्टर बिपिन मांझी ने निरीक्षण किया। उन्होंने विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों का आबंटित कक्षों में इलाज किया गया। जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों के द्वारा भी मरीजों का उपचार करने में सहयोग किया गया। 

मेगा चिकित्सा कैंप में चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. के.के. साहू, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपक अग्रवाल, डेंटल रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीष गुप्ता एवं डॉ. जितेंद्र सर्राफ, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रमोद भीमसरिया, आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. श्रीनिवास एवं डॉ. प्रशांत रावत, होम्योपैथी विशेषज्ञ डॉ. संध्या एवं डॉ चंदन अग्रवाल, दर्द एवं उष्माशक विशेषज्ञ डॉ. बबलेश महावर एवं डॉ. आशीष सिन्हा और रेडियोलॉजिस्ट डॉ. आनंद बंसल तथा डॉ. संतोष भारद्वाज द्वारा पंजीयन करये मरीजों का उपचार किया गया। हड्डी रोग के 77, नेत्र रोग के 135, किडनी समस्या के एक, लिवर समस्या के एक, दंत एवं मुख रोग के 30, चर्म रोग के 20, कान नाक एवं गला रोग के 37, हृदय रोग के 18, स्त्री रोग के 15, शिशु रोग के 08, न्यूरोलॉजी रोग के तीन, मानसिक रोग के एक और सर्दी खासी और बुखार के 687 के मरीजों का निःशुल्क इलाज किया गया। 

निरीक्षण के दौरान स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र मेश्राम, जनप्रतिनिधि संजय राय, अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, एस.डी.एम. वासु जैन, डिप्टी कलेक्टर डॉ. सुमित गर्ग, सहायक अयुक्त बद्रीश सुखदेवे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. टीआर कुंवर, डी.पी.एम. राजीव बघेल, जनपद सीईओ एल.एन. पटेल, मेघलाल मण्डावी, सीएमओ नगरपालिका आशीष कोर्राम, प्राचार्य मनोज बागड़े सहित पत्रकारगण एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 

Post a Comment

0 Comments