मुख्यमंत्री बाल सन्दर्भ शिविर लगाकर बच्चों का किया जा रहा स्वास्थ्य परीक्षण


जशपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आंगनबाड़ी केंद्र और स्वास्थ्य केंद्र में शिविर लगाकर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है। जशपुर जिले में मुख्यमंत्री बाल सन्दर्भ शिविर लगाकर नन्हे मुन्ने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। साथ ही पालकों को बच्चों के खान पान और साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी गई है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन के अंतर्गत मुख्यमंत्री बाल सन्दर्भ योजना के तहत कुपोषित बच्चों को कुपोषण के चक्र से बाहर लाने और कुपोषण की दर में कमी लाने हेतु योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के तहत  बच्चों को चिकित्सीय परीक्षण एवं बाल रोग विशेषज्ञों द्वारा परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।


Post a Comment

0 Comments