बीजापुर। स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत इस बार का थीम अनुसार "वेस्ट से बेस्ट" का भी आयोजन किया गया। कलेक्टर संबित मिश्रा ने बताया कि प्लास्टिक हमारे पर्यावरण के लिए बहुत ही घातक है, जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में इस बार भारत सरकार से प्राप्त थीम अनुसार क्लीनलेस टारगेट यूनिट (ब्लैक स्पॉट) का चिन्हांकन कर उसकी श्रमदान से सफाई कर उस जगह को संरक्षित किया गया साथ ही लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक का कम से कम उपयोग हेतु जागरूक भी करना है।
कि प्लास्टिक या किसी भी प्रकार के कचरे को इधर उधर न फेंके उन्होंने बताया कि हमें रिड्यूज, रियूज एवं रिसाईकल के सिद्धांत पर आधारित कार्य करना चाहिए, जितना हो सके प्लास्टिक का उपयोग कम करे, प्लास्टिक का पुनः उपयोग कर कुछ अन्य चीजें बना सकते है तथा पुनर्चक्रण कर जलवायु परिवर्तन से निपटने में मदद होगी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हेमंत रमेश नंदनवार के मार्गदर्शन में प्लास्टिक के फेंके गए पानी बोतल को एकत्रित कर सेल्फी स्टैंड का निर्माण किया गया। जिससे लोगों में वेस्ट से बेस्ट बनाने की लालसा उत्पन्न हो।
0 Comments