कोंडागांव। कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देश पर जिला पंचायत कोण्डागांव के सभा कक्ष में बी.सी. सखी प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में बिकास तिवारी टी.एस.ए.- सीनियर मैनेजर और हर्षित शर्मा मैनेजर टी.एस.ए. ने प्रशिक्षण दिया।
कार्यशाला में बी.सी. सखियों के कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान उद्यम प्रमाण पत्र बनाने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया की जानकारी दी गई। इसके अलावा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, और अटल पेंशन योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया भी बताई गई। बी.सी. सखियों के आय में वृद्धि के लिए उन्हें कॉमन सर्विस सेंटर की सेवाओं का प्रशिक्षण भी दिया गया। वित्तीय लेन-देन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हाट-बाजारों में स्टॉल लगाने और महतारी वंदन, पेंशन एवं नरेगा की राशि का आहरण करने के लिए बी.सी. सखियों को निर्देशित किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य बी.सी. सखियों को सशक्त बनाना और उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने में सक्षम बनाना था। यह कदम ग्रामीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जो आर्थिक समृद्धि को बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध होगा। इस कार्यशाला में जिले की सभी बी.सी. सखियाँ और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन "बिहान" के जिला कार्यक्रम प्रबंधक एवं क्षेत्रीय समन्वयक उपस्थित रहे।
0 Comments