सिंगापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर में अपने समकक्ष लॉरेंस वॉन्ग के साथ बैठक की। इस बैठक में प्रधानमंत्री ने सिंगापुर की जमकर तारीफ की और इस देश को विकासशील देशों के लिए प्रेरणा बताया। प्रधानमंत्री ने ये भी कहा कि वह भारत में कई सिंगापुर बनाना चाहते हैं।
सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वॉन्ग के साथ बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘मैं अपने भव्य स्वागत के लिए धन्यवाद देता हूं। आपके प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद यह हमारी पहली मुलाकात है। इसके लिए आपको बहुत शुभकामनाएं। मुझे उम्मीद है कि आपके नेतृत्व में सिंगापुर और तेजी से विकास करेगा।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि सिंगापुर सिर्फ सहयोगी देश ही नहीं है बल्कि यह हर विकासशील देशों के लिए प्रेरणा है। हम भी भारत में कई सिंगापुर बनाना चाहते हैं और मुझे खुशी है कि हम इस दिशा में काम भी कर रहे हैं। दोनों देशों के मंत्रियों के बीच शुरू हुआ गोलमेज सम्मेलन बेहद खास है और अपने आप में अग्रणी पहल है।
0 Comments