बस्तर संभाग में भारी बारिश का अलर्ट : यहां अगले तीन दिनों तक बरसात

 


रायपुर। प्रदेश में बारिश का दौर फिर शुरू हो गया है। बस्तर संभाग के लिए शुक्रवार को यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक यहां भारी बारिश हो सकती है। बारिश का ये दौर अगले तीन दिन तक जारी रह सकता है। 1 जून से 5 सितंबर तक प्रदेश में 987.3 मिमी बारिश हो चुकी है, जो औसत से 1% ज्यादा है। राज्य में मानसून की औसत बारिश 1139.4 मिमी है। इस सीजन में अब तक 86% पानी बरस चुका है। अब कोटे को पूरा करने के लिए करीब 150 मिमी पानी की जरूरत है। 30 सितंबर को मानसून सीजन खत्म हो जाएगा।


Post a Comment

0 Comments