उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित

बालोद। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे ने जिला पंचायत के सभाकक्ष में नवाचार प्रारंभ करते हुए 28 अगस्त 2024 को जनपद पंचायत बालोद के उत्कृष्ठ कार्य करने वाले जनप्रनिधियों को सम्मानित किया गया। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज जनपद पंचायत गुरूर के सरपंच, सचिव, कर्मचारियों को सम्मानित किया गया एवं उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारियों को प्रशस्ति प्रमाण-पत्र भी वितरित किया गया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ संजय कन्नौजे ने बताया कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाएं जैसे महात्मा गांधी नरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण, एनआरएलएम के लंबित कार्यों को निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्वक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी प्रकार अपने ग्रामों को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने हेतु विशेष पहल करने के साथ ही ’एक पेड माँ के नाम’ महाअभियान में हिस्सेदारी लेते हुए सभी को अपनी माता के नाम से वृक्षारोपण कर रोपित पौधो की सुरक्षा एवं देखभाल करने अपील की गई है। उन्होंने सभी सरपंचो से अपील कि है कि 15वें वित्त आयोग द्वारा पूर्व मे प्राप्त राशि का गाईडलाईन के अनुसार 80 प्रतिशत खर्च करने उपरांत आगामी राशि प्राप्त होगी इस हेतु आवश्यक कार्यवाही करें तथा ग्राम पंचायतो में समस्त सामग्रियों का क्रय जेम-पोर्टल के माध्यम से ही करें। उन्होंने सरपंचो को स्कूलो एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों के सुगम संचालन में सहयोग प्रदान करने व चिन्हांकित कुपोषित बच्चो एवं ऐनिमिक महिलाओ को सुपोषण चैपाल के माध्यम से सुपोषित करते हुए अपने ग्राम पंचायतो को सुपोषित ग्राम पचांयत बनाने के लिए व्यक्तिगत रूचि लेकर पहल करने की अपील की है। इस अवसर पर उप संचालक पंचायत, सहायक परियोजना अधिकारी, मनरेगा, पीएम आवास, एनआरएलएम, एसबीएम एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गुरूर एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments