विकसित भारत मोदी जी की संकल्पना थीम पर राजेन्द्र पार्क चौक में फोटो प्रदर्शनी


दुर्ग। जनसंपर्क विभाग द्वारा विकसित भारत मोदी जी की संकल्पना थीम पर दुर्ग नगर के राजेन्द्र पार्क चौक में एक दिवसीय फोटो प्रदर्शनी लगाई गई। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर फोटो प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री मोदी जी के जीवन की झांकी तथा उनके द्वारा कर्तव्यनिष्ठा के साथ देश के लिए किए जा रहे कार्यों एवं योगदान की झलक दिखाई गई। फोटो प्रदर्शनी में बचपन, पाठशाला, माँ से मिला संस्कार, देश भक्ति की शक्ति, किताबों के समंदर के गोताखोर, युवा नमो जीवन एक खोज, हिमालय की गोद में, पावरफुल सीएम, वीआईपी कल्चर को गुडबाय, मोदी 3.0, बाबासाहेब को सच्ची श्रद्धांजलि, 24 घंण्टे भी कम है बंदे में इतना दम है, आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब, संकटमोचक बने मोदी, जल शक्ति से जलक्रांति, एक पेड़ माँ के नाम, डिजिटल हुई पहचान डिजिटल से भुगतान डिजिटल से जीवन आसान, अंतरिक्ष शक्ति, संविधान के अग्रदूत सहित विभिन्न उपलब्धियों की जानकारी प्रदर्शित की गई। फोटो प्रदर्शनी में जनसंपर्क विभाग की पत्रिका छत्तीसगढ़ जनमन का भी निःशुल्क वितरण प्रदर्शनी देखने पहुंचे लोगों को किया गया। प्रदर्शनी का अवलोकन जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों, स्कूली बच्चों, मीडिया प्रतिनिधियों, राहगीरों एवं नगरवासियों ने किया। उन्हांने प्रधानमंत्री जी के जीवन पर आधारित संग्रहित घटनाक्रमों के छायाचित्र प्रदर्शनी को काफी सराहा।


Post a Comment

0 Comments