बहराइच जिले में हरदी थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग गांव में बृहस्पतिवार की देर रात भेड़ियों ने हमला कर एक बालक सहित तीन लोगों को घायल कर दिया सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महर्षि में भर्ती कराया गया प्राथमिक इलाज के बाद सभी को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है
हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिंघिया नसीरपुर निवासिनी 26 वर्षीय गुड़िया पत्नी दीपू, इसी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत संबंध पूर्व निवासिनी मुकीमुन पत्नी हसमत अली तथा नरकोटवा गांव निवासी 6 वर्षीय ननकू पुत्र काशीराम पर बृहस्पतिवार की रात भेड़ियों ने हमला कर घायल कर दिया सूचना पर मौके पर पहुंची वन टीम ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महसी में भर्ती कराया प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने तीनों घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया एक ही रात में तीन लोगों पर हमला होने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है ग्रामीण रात रात भर पहरा दे रहे हैं
दो गांव में देखे गए भेड़िए
महसी इलाके के ही ग्राम पंचायत भवानीपुर स्थित नवनिर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र के बगल रोड पर एक साथ तीन भेड़िए देखे गए उसी के थोड़ी दूर और आगे भवानीपुर में भी एक भेड़िया देखा गया रात लगभग 10:00 भेड़ियों के दिखने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
0 Comments